अमृतसर के जुझार एवेन्यू में NRI के घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। गोलियां के निशान घर की दीवारों पर हैं। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हमलावरों ने राउंड गोलियां चलाई
बताया जा रहा है कि रात को अचानक लोगों को गोलियों की आवाज सुनाई दी। पहले तो उन्हें लगा कि शायद बच्चे पटाखे चला रहे हैं, लेकिन जब बाद में लगातार गोलियां चली। फिर उन्हें पता चला कि पटाखे नहीं बल्कि फायरिंग की गई है। हमलावरों ने करीह 9 गोलियां चलाई जोकि घर के दीवार पर लगी।
घर में मौजूद थी बुजुर्ग महिला
हमलावरों ने जिस समय घर पर गोलियां चलाई, उस समय घर में सिर्फ एक बुजुर्ग महिला ही थी। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। महिला घर में अकेली थी जबकि उनके परिवार के सदस्य विदेश में रहते हैं।
पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
इंस्पेक्टर अमनदीप कौर ने बताया कि हमलावरों की मंशा का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।