पंजाब में अनाज मंडियों से धान उठाने को लेकर राज्य सरकार ने 26 नवंबर तक का समय दिया है। सरकार ने कहा है कि हर हाल में मंडियों से फसल का उठान हो जाना चाहिए। फसल खरीद के 72 घंटे के अंदर उठान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। दरअसल, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त आदेश जारी किए थे। वहीं, अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में एजेंसियों को पत्र भेजा है।
पत्र में एजेंसियों को साफ तौर पर कहा गया है कि 26 नवंबर तक हर हाल में मंडियों से फसल का उठान हो जाना चाहिए। फसल खरीद के 72 घंटे के अंदर उठान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ताकि किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
मंडियों में अब तक 165.77 लाख टन धान पहुंचा
राज्य की मंडियों में अब तक 165.77 लाख टन धान पहुंचा है। इसमें 163.36 लाख टन धान की खरीद हुई है। जबकि खरीदी गई फसल में से 141.92 लाख टन की लिफ्टिंग हो चुकी है। करीब 22 लाख टन फसल की मंडियों से लिफ्टिंग होनी अभी बाकी है। हालांकि खरीद एजेंसियां अभी तक मंडियों में काम कर रही हैं।
केंद्र-पंजाब सरकार रहे आमने-सामने
बता दें कि धान की लिफ्टिंग को लेकर पंजाब और केंद्र सरकार एक दूसरे के आमने सामने रहे। जिसके बाद ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने दोनों सरकारों को मीटिंग कर इस मामले को निपटाने के आदेश दिए थे।