शेयर मार्केट में गरुवार को एक बार फिर हाहाकार देखने को मिली है। दरअसल, अमेरिका से एक ऐसी खबर आई की भारतीय कारोबारी गौतम अडानी के शेयर मार्केट खुलते ही धड़ाम से गिरते दिखे। सबसे ज्यादा नुकसान ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में हुआ है। इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। इसमें 174.40 रुपये की गिरावट आई।
2.24 लाख करोड़ रुपए डूबे
जिसकी वजह से कुछ ही मिनटों में अडानी ग्रुप के मार्केट कैप को 2.24 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। बता दें कि ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 697.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी लोअर सर्किट देखने को मिला। अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई। इसमें निवेशकों को 282 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हुआ। इस नुकसान के साथ यह शेयर 2,538.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिका में रिश्वत देने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम अडानी पर US में उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) को सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने और इसे छिपाने का आरोप लगाया गया है।
अडानी पावर लिमिटेड के शेयरों में 11.68 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ यह शेयर 61.20 रुपये गिरकर 462.90 रुपये पर आ गया है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी तेज गिरावट आई है। यह शेयर 247.15 रुपये टूटकर 1164.60 रुपये पर आ गया है। अडानी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर में भी काफी गिरावट आई है।
इन शेयरों में भी आई गिरावट
इस शेयर में 12.81 फीसदी यानी 88.30 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट के साथ यह शेयर 583.95 रुपये पर आ गया है। इस झटके से अडानी विल्मर कंपनी भी नहीं बची है। इस शेयर में 8.85 फीसदी की गिरावट आई। ऐसे में यह शेयर 28.95 रुपये टूटकर 298.15 रुपये पर आ गया है।
अंबुजा सीमेंट के शेयर में भी 10 फीसदी की गिरावट
अडानी ग्रुप की स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट के शेयर में भी 10 फीसदी की गिरावट आई। यह शेयर 54.95 रुपये टूटकर 494.65 रुपये पर आ गया है। अडानी ग्रुप के एनडीटीवी के शेयरों में भी गुरुवार सुबह 12.11 फीसदी की गिरावट आई। यह शेयर 20.50 रुपये गिरकर 148.85 रुपये पर आ गया है।
अडानी और अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिका में न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में कोर्ट में सुनवाई हुई। अडानी और अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं। इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार अभियोजकों ने बुधवार को आरोपों की घोषणा की। इसमें आरोप लगाया गया है कि अडानी ग्रुप ने सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी थी।