सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। सीबीएसई ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सेशन में 44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी।
यह पहली बार है जब सीबीएसई ने परीक्षा शुरू होने से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की है। 2024 के मुकाबले यह डेटशीट 23 दिन पहले जारी की गई है। एएनआई के हवाले से सीबीएसई ने इस बात पर जोर दिया कि, 2024 की तुलना में, इस साल डेटशीट 23 दिन पहले जारी कि गई है। यह स्कूलों द्वारा समय पर एलओसी जमा करने के कारण संभव हुआ है।
10वीं का पहला एग्जाम अंग्रेजी का
10वीं क्लास का पहला एग्जाम अंग्रेजी का होगा। साइंस का एग्जाम 20 फरवरी को होगा जिसमें सिर्फ एक दिन की छुट्टी दी गई है। वहीं सोशल साइंस का एग्जाम 25 परवरी को होगा। 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए आखिरी एग्जाम 18 मार्च को कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स, IT या AI का होगा।
12वीं का पहला एग्जाम आंत्रप्रेन्योरशिप
12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए 15 फरवरी को आंत्रप्रेन्योरशिप का एग्जाम है। फिजिक्स का एग्जाम 21 फरवरी को होगा और 27 फरवरी को केमिस्ट्री की एग्जाम होगा। 11 मार्च को इंग्लिश का एग्जाम होगा और 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी। 4 अप्रैल को आखिरी एग्जाम साइकोलॉजी का होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम डेटशीट
सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
"CBSE Class 10th/12th Datesheet 2025" लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।