रूस के पूर्वी तट पर 7.0 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप इतना तेज़ था कि इससे शिवलुच ज्वालामुखी फट गया है और सूनामी का भी खतरा बना हुआ है। रूस की सरकारी मीडिया TASS ने यह जानकारी दी है।
समुद्र तल से 8 किलोमीटर ऊपर तक ज्वालामुखी से निकली राख देखी जा सकती है। सीएनएन ने TASS का हवाला देते हुए बताया कि ज्वालामुखी से लावा तेजी से निकला है। हालांकि, अब तक भूकंप या ज्वालामुखी से निकले लावा के कारण किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।