पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर की पहचान महफूज उर्फ विशाल खान के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे एक अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एसएएस नगर की पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा है।
मूसेवाले के हत्यारों को दिए थे हथियार
पुलिस जांच में सामने आया है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में विशाल खान ने ही हत्यारों को हथियार मुहैया करवाए थे। पुलिस जल्द उसे कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और हथियार कहां रखे हैं और किस नंबर से गोल्डी बराड़ से बात करता था।
आईलेट्स सेंटर पर गोलियां भी चलाई थी
वहीं पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि विशाल ने पिछले साल सितंबर के महीने में डेरा बस्सी में एक आइलेट्स सेंटर के बाहर गोलियां चलाई थीं। जिसके बाद से ही वह फरार था। विशाल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के आदेशों पर काम करता था। उसने कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर उर्फ जोगा (एचआर) से हथियारों की खेप इकट्ठी की थी