Vinfast two great electric SUVs coming in Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 से पहले ऑटोमेकर कंपनी विनफास्ट ने एक टीजर जारी किया है। इस टीजर के जरिए कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हिस्सा लेने जा रही है। वियतनामी मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी विनफास्ट ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी VF7 और VF9 को शोकेस करेगी। आइए जानते हैं कि विनफास्ट की ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल लेवल पर किन खूबियों के साथ आती हैं। इसके फ्रंट और रियर दोनों में एक जैसे लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं। दोनों वेरिएंट में 75.3 kWh की बैटरी है।
विनफास्ट VF7
यह एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो एलईडी डीआरएल, लाइटिंग एलिमेंट्स के लिए ट्रेपोजॉइडल हाउसिंग और कर्व्ड बोनट वाले डिजाइन के साथ आती है। इसमें ग्लॉसी ब्लैक फेंडर, मोटी बॉडी क्लैडिंग, डोर मोल्डिंग और बड़े 20-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। VF7 में फ्लश डोर हैंडल, ब्लैक-आउट पिलर और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ डुअल-टोन ORVM दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रेक्ड विंडशील्ड, प्रॉमिनेंट रूफ माउंटेड स्पॉयलर, शार्क फिन एंटीना और लेयर्ड टेलगेट डिजाइन दिया गया है।
दो वेरिएंट में उपलब्ध
वैश्विक स्तर पर उपलब्ध VF7 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जो Eco और Plus हैं। Eco वेरिएंट में सिंगल मोटर है जबकि Plus वेरिएंट में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर है। Eco वेरिएंट 201 hp की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि Plus वेरिएंट 348 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। VF7 में ADAS फीचर जैसे हाइवे असिस्ट (लेवल 2), लेन सेंटरिंग असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और इमरजेंसी लेन कीप असिस्ट हैं। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट की रेंज 431 किमी (WLTP) है।
Vinfast VF9
7-सीटर प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है। इसमें स्लीक LED हेडलैंप और LED DRL, स्कल्प्टेड बोनट और बड़ी क्लोज्ड ग्रिल है। इसके साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल और ब्लैक-आउट पिलर हैं। इसे क्रिमसन रेड, विनफास्ट ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। VF9 में 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, एयर क्वालिटी कंट्रोल, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
रेंज 468 किलोमीटर
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ADAS फीचर दिए गए हैं। इसमें 123-kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो डुअल मोटर AWD सेटअप के साथ आता है। इसमें लगी बैटरी 402 hp की पावर और 620 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे VF7 की तरह Eco और Plus दोनों वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके Eco वैरिएंट की रेंज 531 किलोमीटर और Plus वैरिएंट की रेंज 468 किलोमीटर है। दोनों को करीब 35 मिनट में 10% से 70% तक चार्ज किया जा सकता है।