विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैड न्यूज’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा’ के बारे में बात की। फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाना बेहद जिम्मेदारी भरा रहा। इस फिल्म में उन्होंने कड़ी मेहनत की। जल्द ही प्रोड्यूसर इस फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करेंगे। विक्की कौशल पहली बार किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम कर रहे हैं। विक्की भी इस फिल्म को अपने करियर के लिए बेहद खास फिल्म मानते हैं। उन्होंने कहा- इस फिल्म ने मुझे शारीरिक और भावनात्मक रूप से सबसे प्रभावित किया है। यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण भी रहा है।
फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू के दौरान जब विक्की कौशल से यह पूछा गया कि इस फिल्म को दर्शक कब तक देख पाएंगे? एक्टर ने कहा- फिल्म की शूटिंग समाप्त हो गई है। लेकिन पोस्ट- प्रोडक्शन अभी चल रहा है। एआर रहमान सर बैकग्राउन्ड स्कोर और म्यूजिक बनाने में बिजी हैं। यह सब पूरा हो जाने के बाद ही फिल्म के प्रोड्यूसर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर सकेंगे। फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस येसूबाई भोसले की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज' 19 जुलाई को थिएटर में रिलीज हो रही है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा तृप्ति डिमरी, एमी वर्क, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की अहम भूमिका है। 'छावा' के अलावा विक्की भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी काम कर रहे हैं।