लुधियाना में ज्यूलरी शोरूम में फायरिंग करने वाले हमलावरों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने हमलावरों से 4 पिस्तौल, 7 मैगजीन और 36 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हमलावरों की पहचान प्रदीप सिंह और सूरज प्रकाश उर्फ डेविड के रूप में हुई है।
पैसों के लेन-देन में की फायरिंग
पुलिस ने इस दौरान खुलासा करते हुए बताया कि हमलावर प्रदीप सिंह का ज्यूलरी शोरुम के मालिक मनदीप वर्मा के पिता परमजीत के साथ पैसों का लेन-देन था। इसी लेन-देन के चलते ही प्रदीप सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग की।
परमजीत ज्वैलर्स पर की थी फायरिंग
आपको बता दें कि, 12 जून को खन्ना के परमजीत ज्वेलर्स पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस फायरिंग में ज्वेलर मनदीप वर्मा बाल बाल बच गए थे। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि हमलावर बिना किसी खौफ के फायरिंग करके फरार हो जाते हैं।