जालंधर के फगवाड़ा गेट में 2 गाड़ियों की टक्कर होने का मामला सामने आया है। जहां दोनों पक्षों में भारी हंगामा हो गया। इस दौरान महिला ने दूसरे पक्ष पर गाली देने के आरोप लगाए है। वहीं दूसरी ओर महिला ने कार चालक पर गंभीर आरोप लगाए है।
इस दौरान वहां पर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने गाड़ी में बैठे व्यक्ति के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। जिसको लेकर फगवाड़ा गेट में भारी जाम लग गया। इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाओं ने गाली गालौच भी की। कार में बैठी महिला ने अपने कपड़े फाड़ने के आरोप लगाए है।
मामले की जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि स्कूटरी पर सवार होकर महिलाएं जा रही थी। इस दौरान गाड़ी चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसको लेकर काफी समय से वहां पर विवाद हो रहा है। इस दौरान स्कूटरी सवार महिला के साथ आए व्यक्ति सहित अन्य लोग गाड़ी के आगे खड़े हो गए और रास्ता जाम कर दिया।