ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में आज एक बार फिर से जीएसटी टीम ने दुकानदारों पर रेड की है। इस बार फगवाड़ा गेट की गुरु नानक मोबाइल की दुकान पर यह रेड की गई है। जिसके विरोध में सभी दुकानदारों ने फगवाड़ा गेट मार्किट को बंद कर दिया है और जीएसटी टीम की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
दुकानदारों ने कहा कि वह एसोसिएशन के साथ मीटिंग करके एक बार फिर से विचार करेंगी। अगर प्रशासन के साथ सहमति नहीं बनी तो वह जल्द दुकानें बंद करके प्रदर्शन करेंगे। दुकानदार पहले से ही काफी परेशान है और ऊपर से जीएसटी टीम की तरफ से अचानक आकर रेड की जा रही है।
मार्किट के दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह से लगातार से चलता रहा तो वह जल्द दुकानें बंद करकें चाबियां प्रशासन को दे देंगे। अगर किसी दुकानदार को लेकर उनके पास सूचना है तो उसे बुलाकर विभाग की तरफ बात की जाए, लेकिन दुकान पर आकर रेड करना गलत है।