कपूरथला जिले के धालीवाल गांव में छत पर खेल रही दो बच्चियां को 11 केवी की बिजली की तारों से करंट लग गया। जिससे एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से झुलस गईं। बता दें कि धालीवाल गांव के बहुत सारे घरों की छत के ऊपर से 11 केवी हाई वोल्टेज तारें गुजरती हैं। जोकि हमेशा ही इन बच्चों और बड़ों के लिए खतरा बने रहती हैं।
धालीवाल के रहने वाले धर्मपाल की 15 वर्षीय बेटी राजदीप कौर की करंट लगने से मौके पर हो मौत हो गई, जबकि जसबीर सिंह की 8 वर्षीय बेटी कोमलप्रीत कौर बुरी तरह झुलस गई है। गांव के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए कपूरथला सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नवदीप कौर ने जांच के बाद राजदीप कौर को मृत घोषित कर दिया। कोमलप्रीत का इलाज चल रहा है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। परिवार के लोग खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।
हाईटेंशन तारों ने अपनी तरफ खींचा
जानकारी के अनुसार राजदीप कौर अपनी सहेली कोमलप्रीत कौर के साथ घर की छत पर खेल रही थीं। जिस घर की छत पर दोनों लड़कियां खेल रही थीं, उसके ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन गुजरती है। खेलते समय अचानक दोनों लड़कियों को करंट ने अपनी तरफ खींच लिया जिसकी वजह से वह बुरी तरह झुलस गईं। दोनों की चीखें सुनकर घर वाले दौड़े।
पिता विदेश में, बेटी की मौत
गांव वालों ने दोनों लड़कियों के साथ हुई हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली राजदीप कौर के पिता विदेश में रहते हैं। लोगों का कहना है कि गांव के घरों की छत से गुजरने वाली तारों को हटाने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसे जल्द शिफ्ट नहीं किया गया तो और भी हादसे हो सकते हैं।