अमेरिका के कैलिफॉर्निया में दो पंजाबी नौजवानों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 23 साल के सुखजिंदर और 23 साल के सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों ही होशियारपुर के टर्केयाना गांव के रहने वाले थे। 2 साल पहले ही दोनों अच्छे भविष्य के लिए अमेरिका गए थे।
गलत साइड से आ रहे ट्राले ने मारी टक्कर
सुखजिंदर और सिमरनजीत सिंह दोनों ट्राला चलाने का काम करते थे। दोनों ही ट्राले को लेकर न्यू मैक्सिको जा रहे थे। इस दौरान गलत साइड से आ रहे ट्राले ने साइड मार दी। जिससे उनका ट्राले का बैलेंस खराब हो गया और टकराकर गया। करीब 6 घंटे की मेहनत मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला।
3 बहनों का इकलौता भाई था सुखजिंदर सिंह
मृतक सुखजिंदर सिंह तीन बहनों का इकलौता भाई था और पैसे कमाने के लिए अमेरिका गया था। सुखजिंदर के पिता भी किसान हैं। वहीं सिमरनजीत सिंह अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसके पिता भी किसान हैं। बेटों की मौत की खबर सुनकर दोनों परिवारों में मातम का माहौल है।
परिवार ने शव देश लाने की मांग की
इस दुखदायी घटना के बारे में पता चलते ही परिवार में मातम का माहौल बन गया। पूरा गांव गमगीन हुआ पड़ा है क्योंकि एक ही गांव के दोनों बेटों का अमेरिका में निधन हो गया। दोनों परिवारों की मांग है कि उनके बेटों के शवों को देश वापिस लाया जाए ताकि उनका रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया जा सके।