खबरिस्तान नेटवर्क: हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 फैसले लिए हैं। इस अनुसार अब हिमाचल प्रदेश में चलने वाले सभी वाहनों में डस्टबिन लगाना अनिवार्य किया गया है। वहीं इसके साथ दूसरी तरफपहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों के चालान काटे जाएंगे।बता दे कि ये दोनों नियम 29 अप्रैल से लागू हो गए हैं।
गाड़ी में डस्टबिन नहीं रखने पर 10 हजार का जुर्माना
विभाग का कहना है कि हिमाचल में हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं। वे घाटियों, पहाड़ों और सड़कों पर कचरा फेंकते हैं। इससे राज्य के पर्यावरण को खतरा हो रहा है। इसलिए, सफाई और पर्यावरण को बचाने के लिए ये फैसला लेना बहुत जरूरी था।इस दौरान अब जिस टैक्सी, टैम्पो ट्रेवलर, प्राइवेट व सरकारी बस और बाहरी राज्यों के कॉमर्शियल वाहनों में डस्टबिन नहीं होगा, उसके मालिक को 10 हजार रुपए जुर्माना भरना होगा।
टूरिस्ट प्लेस को गंदा करने पर लगेगा 1500 का जुर्माना
वहीं, दूसरी तरफ जो टूरिस्ट पहाड़ों पर या टूरिस्ट प्लेस को गंदा करेगा, उस पर 1500 रुपए का जुर्माना लगेगा। यह पेनल्टी स्थानीय लोगों पर भी लागू होगी।