महाकुंभ मेले के लिए जा रही ट्रेन पर पथराव किए जाने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के जलगांव के पास अज्ञात लोगों ने पथराव किया, जिससे एक कोच की खिड़कियां भी टूट गईं। साथ ही यात्रियों में भय का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस जांच शुरू कर दी।
जलगांव स्टेशन के पास वारदात, टूटे खिड़की के शीशे
रेलवे पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जलगांव रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंककर ट्रेन की बोगी का शीशा तोड़ दिया। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जलगांव रेलवे पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
60 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके
बता दें कि महाकुंभ में सुबह साढ़े 9 बजे तक 60 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अनुमान है कि आज एक करोड़ तक श्रद्धालु डुबकी लगा लेंगे। इसके साथ ही 20 क्विंटल फूलों बारिश की जाएगी। क्योंकि 144 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है।
प्रार्थना करते दिखे कल्पवासी
पौष पूर्णिमा के अवसर पर कल्पवासी संगम में स्नान कर कल्पवास के कठिन नियमों का महाकुंभ अवधि के दौरान पालन करते हुए पुण्य प्राप्ति, सद्गति, मोक्ष प्राप्ति और सकल विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं। स्वयं और अपने परिजनों के कल्याण के साथ ही सकल विश्व के कल्याण के लिए भी कल्पवासी प्रार्थना करते हैं।
महाकुंभ के प्रारंभ होने के साथ ही सोमवार होने के कारण महादेव की उपासना के विशेष संयोग ने इस क्षण को और भी दुर्लभ बना दिया और महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी घाटों पर श्रद्धालु महादेव की उपासना में पवित्र जलधारा में डुबकी लगाकर संकल्प लेते दिखे।