15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जालंधर के श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तिरंगा फहराएंगे। इसी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गए है। वहीं ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर किसी तरह की परेशानी न हो, उसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है।
रूट प्लान के हिसाब से रास्ता चुनें
मंगलवार(13 अगस्त) को स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम स्टेडियम के आसपास और रेलवे स्टेशन पर किए जा चुके हैं। एसीपी ट्रैफिक आतिश भाटिया ने लोगों से अपील की है कि रूट प्लान के हिसाब से ही रास्ता चुनें। समारोह दौरान पब्लिक व्हीकल्स के लिए पार्किंग के पूरे प्रबंध किए गए हैं।
सुबह 7 बजे से 2 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट
बता दें कि 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग 15 अगस्त को समारोह के दौरान श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के साथ मेन रोड और लिंक रास्तों का इस्तेमाल करने की बजाय उक्त दिए गए रूटों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक संबंधी जानकारी व सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 181-2227296 पर संपर्क कर सकते हैं।
- डायवर्जन वाले प्रमुख चौराहों में समरा चौक, गीता मंदिर चौक, मसंद चौक, रेड क्रॉस मोड़, टी पॉइंट खालसा स्कूल और प्रताप पुरा मोड़ शामिल हैं।
- सामान्य वाहनों के लिए ये रूट बंद रहेंगे
1. समरा चौक - चुनमुन चौक - मिल्क बार चौक - रेड क्रॉस मोड़
2. गीता मंदिर चौक - चुनमुन चौक - टी पॉइंट एपीजे कॉलेज
3. मसंद चौक - मिल्क बार चौक - गुरु नानक मिशन चौक
- आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे असुविधा से बचने और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अपने रूट की योजना पहले से बना लें।
इन जगहों पर पार्क होंगी गाड़ियां
1. पब्लिक बसें व स्कूली वाहन सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ होंगी पार्क।
2. पब्लिक कार मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क दोनों तरफ होंगी पार्क।
3. पब्लिक के दोपहिया वाहन सिटी अस्पताल चौक से एपीजी स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ होंगी पार्क।