चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलट गई। जिससें उसमे बैठा 11 साल का बच्चा नीचे गिर गया।बच्चे को सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया है।
टॉय ट्रेन में बैठे थे 2 ही बच्चे
मृतक बच्चे की पहचान नवांशहर निवासी शहबाज (11) के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मॉल के अंदर से CCTV फुटेज भी जब्त कर ली है। वहीं जांच में पता चला कि टॉय ट्रेन में 2 ही बच्चे बैठे हुए थे।
कंपनी के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज
जतिंदर पाल की शिकायत पर पुलिस ने टॉय ट्रेन ऑपरेटर बापू धाम निवासी सौरभ और कंपनी के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन और लापरवाही का मामला दर्ज किया है। जतिंदर पाल ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि वह अपने 2 बच्चों, पत्नी और चचेरे भाई नवदीप के परिवार के साथ शनिवार को चंडीगढ़ घूमने आया था। शनिवार रात 8 बजे दोनों परिवार के सदस्य घूमने और शॉपिंग करने आए थे।
ऑपरेटर ने नहीं दी पर्ची
मॉल के अंदर ग्राउंड फ्लोर पर बेटा शहबाज और नवदीप का बेटा टॉय ट्रेन में झूला लेने के लिए कहने लगे। जतिंदर और नवदीप दोनों बच्चों को टॉय ट्रेन में झूला देने के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद जतिंदर पाल ने दोनों बच्चों की राइड के लिए 400 रुपए दिए, लेकिन ऑपरेटर ने पर्ची नहीं दी। शहबाज और दूसरा बच्चा टॉय ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे में बैठ गए।
बेकाबू होकर पलटी टॉय ट्रेन
लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक टॉय ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया और पीछे वाला डिब्बा पलट गया और शाहबाज का सिर डिब्बे की खिड़की से निकलकर फर्श पर जोर से लगा। जिसके बाद शाहबाज को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।