चंडीगढ़ पुलिस ने 11 मार्च को एलांते मॉल में कैश कलेक्टर से 11 लाख रुपये की लूट का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक लड़की समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस मामले में सभी से पूछताछ कर रही है।
आंखों में स्प्रे मार दिया घटना को अंजाम
आरोपियों ने इस वारदात को सोमवार दोपहर को अंजाम दिया था। जब कंपनी का कैश कस्टडी कलेक्शन कर्मचारी एलांते मॉल की लिफ्ट से पैसे कलेक्ट कर वापस लौट रहा था। इतने में उसने कर्मचारी की आंखों में स्प्रे मार दिया। इसके बाद वह पैसे लेकर वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख 33 हजार 200 रुपये और आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसलीन अल्वा, कजहेड़ी निवासी राहुल (24) और फेज-3बी-1 मोहाली निवासी रूपिंदर सिंह (33) के रूप में हुई है।
आरोपी लड़की मॉल में करती थी काम
बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की पहले मॉल में काम करती थी। आरोपियों में राहुल प्राइवेट ड्राइवर का काम करता है जबकि रूपिंदर सिंह ट्रांसपोर्ट में ठेकेदार है । पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है इसके बाद अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।