पंजाब में सोमवार (28 अक्टबूर) को 2288 मिलर्स धान की लिफ्टिंग कर रहे हैं। पंजाब सरकार और किसानों की मीटिंग के बाद अब धान की लिफ्टिंग में तेजी देखने को मिल रही है।
बता दें कि मीटिंग के बाद किसानों ने हाईवे से जाम हटाने लेकिन सड़कों के साइड पर धरना जारी रखने को कहा है। वहीं, सरकार ने कहा था कि कल 4 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हुई थी। जबकि आज यह आंकड़ा 5 एलएमटी पहुंचने का आसार है।
हमें आंदोलन करने का हक- पंधेर
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जो पंजाब सरकार से समझौता हुआ है। अगर केंद्र और पंजाब सरकार अब पीछे हटते है तो हमें क्या आंदोलन करने का हक नहीं है। वहीं, उन्होंने कल हुए समझौते के पॉइंट के बारे में वीडियो शेयर कर जानकारी दी।
किसानों पर लगे कट की होगी भरपाई
पंधेर ने बताया कि पंजाब सरकार के मीटिंग में चर्चा ये हुई कि जिन आढ़तियों ने शैलरों के नाम पर किसानों पर कट लगाए हैं। भले ही वह दाने हो या पैसे का हो। इसके लिए जो भी किसान सामने आएंगे, उनकी भरपाई सरकार की ओर से करवाई जाएगी। यह उनकी बड़ी प्राप्ति है।
DAP स्टॉक की ली जाएगी जानकारी
उन्होंने आग कहा कि सारे दुकानदार Diammonium phosphate (DAP) स्टॉक की जानकारी देंगे। मीटिंग में तय हुआ था कि धान की लिफ्टिंग में दिक्कत नहीं आएगी। DAP की समस्या नहीं रहेगी। पंधेर ने बताया कि किसानों पर किसी अन्य चीज पर दबाव नहीं आएंगे।
केंद्र की वजह से आई दिक्कत
तीसरा पंधेर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का बयान आया है, उनका कहना है कि हम किसानों के साथ है। किसानों का दाना-दाना उठाया जाएगा। उन्होंने उनके बयान की प्रशंसा कही है। आपकी निगाह ऐसी रहना चाहए। उन्होंने कहा कि शैलरों मालिकों से आपका मतभेद नहीं होता है, तो यह दिक्कत न आती। यह आपकी सरकार की वजह से दिक्कत आई है।
पंधेर ने कहा कि फगवाड़ा, मोगा-फिरोजपुर हाईवे, संगरूर-बरनाला हाईवे और गुरदासपुर-श्री हरगोबिंदपुर में एनएच पर शुगर मिल के सामने सड़कों के किनारे पक्का मोर्चा लगा रहेगा। लेकिन जाम नहीं लगाया जाएगा।