चंडीगढ़ नगर निगम की आज होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी के पार्षद और गठबंधन के मेयर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में यह पहली बैठक होने वाली थी। फिलहाल आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद सदन के अंदर बैठे हैं। इस बैठक में करीब 2500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाना था, लेकिन इस बजट से पहले हीइसे रद्द कर दिया है।
भाजपा ने दी शिकायत
बता दें कि भाजपा ने मंगलवार को प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को लिखित में एक पत्र दिया था। नगर निगम के एक्ट के अनुसार मेयर बनने के बाद सबसे पहले एफ एंड सीसी (F&CC) का गठन करना होता है। उसके बाद ही सदन की बैठक बुलाई जा सकती है, इसलिए भाजपा पार्षदों ने इस बैठक को अवैध बताते हुए प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से इसकी शिकायत की थी और बैठक को रोकने की मांग की गई थी।
अटका 20 हजार लीटर फ्री पानी और पार्किंग का प्रस्ताव
एक मार्च को ही मेयर कुलदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिया था कि 6 मार्च को सदन की विशेष बैठक बुलाकर नगर निगम का वार्षिक बजट पास किया जाएगा। इसके बाद सदन की एक और बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आम आदमी पार्टी की ओर से नगर निगम चुनाव में किए गए 20,000 लीटर मुफ्त पानी और पार्किंग को निशुल्क करने का वादा पूरा किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली थी। दोनों एजेंडे तैयार कर लिए थे और सदन में लाने की तैयारी थी। लेकिन बुधवार को बैठक रद्द होने का पत्र जारी कर दिया गया।