ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं इसी बीच अब सरकारी अस्पतालों का समय 16 अप्रैल से बदल जाएगा। नए समय के अनुसार अस्पताल अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। इन स्वास्थ्य संस्थानों में सभी जिला अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, आम आदमी क्लिनिक अस्पताल शामिल हैं।
इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलेंगी
इसके साथ ही बता दें कि यह समय 15 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेंगी। स्पताल कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे। इस समय कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वहीं पंजाब में पिछले 24 घंटों में ज्यादा से ज्यादा तापमान में 0.9 तक बढ़ा है। यह तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा हुआ है। इसके अनुसार बठिंडा सबसे ज्यादा गर्म इलाका रहा है। वहीं 16 अप्रैल से हिमालयी क्षेत्रों में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसका असर पंजाब के मौसम में पड़ेगा। ऐसे में चार दिनों में ज्यादा तापमान में 5-6 करीबन डिग्री की बढ़ोतरी होगी वहीं मौसम विभाग ने कल से तीन दिनों का हीट वेव का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
16 अप्रैल से कुछ राज्यों में पड़ेगी हीट वेव
मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि 14,15,16 और 17 अप्रैल को पंजाब में मौसम शुष्क ही रहेगा। वहीं 18,19,20 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। 16 अप्रैल से पंजाब के कुछ जगहों में हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया है कि गर्मी ज्यादा होने से आप घर से बाहर न निकलें और कोशिश करें कि गर्मी कम होने पर सुबह और शाम को अपने घर के सारे काम खत्म कर लें। इसके अलावा कल से सभी सरकारी अस्पतालों का समय सुबह 08 बजे से लेकर दोपहर 02 बजे तक किया गया है।