लुधियाना में एक बार फिर मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। शिमलापुरी इलाके में स्थित माता श्री नैना देवी मंदिर में रात को चोर गोलकें और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इस वारदात को 3 चोरों ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि गोलकों के अलावा हजारों रुपए की नकदी भी चोरी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला न्यू शिमलापुरी गली नं. 1 निवासी डॉ. अविनाश सांवल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले तीन साल से श्री नैना देवी मंदिर धर्मशाला, शिमलापुरी के चेयरमैन हैं। इस मंदिर के पुजारी सुरेंद्र प्रसाद रतूड़ी हैं, जो मंदिर की देखभाल करते हैं। सभी लोगों ने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर में 2 गोलकें नहीं थी। मंदिर में भी काफी तलाश की।
मंदिर का तोड़ा ताला
उन्होंने बताया कि इस मंदिर के पुजारी का रिश्तेदार लव कुमार 28 अक्टूबर को मंदिर का गेट बंद कर सो गया था। 29 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े चार बजे लव कुमार का फोन आया कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ है। मंदिर प्रबंधक कमेटी ने वारदात के तुरंत बाद थाना शिमलापुरी की पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
45 से 50 की नकदी ले गए चोर
जब पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो खुलासा हुआ कि रात 12:30 से 1:00 बजे के बीच 3 अज्ञात व्यक्ति मंदिर का ताला तोड़ कर मंदिर से लगभर 45 हजार से 50 हजार रुपए सहित 2 गोलकें चोरी करके ले गए है।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
वहीं, इस मामले में शिमलापुरी इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को दबोच लिया जाएगा। इलाके में कई जगह कैमरे लगे है। उनकी मदद से आरोपी लोकेट हो जाएंगे।