एक बार फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी है। इस बार करीब 20 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल आए हैं। बता दे कि लगातार चार दिन से ऐसी धमकी मिल रही है। अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और दिल्ली पुलिस , बम निरोधक दस्ते और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं।
बताया गया कि पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी से सभी स्कूलों में दहशत का माहौल है।
स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया
एहतियात के तौर पर स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया और गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद हैं।
40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
बीते साल भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कई मामलों में दिल्ली पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। लेकिन कई मामले पुलिस के लिए चुनौती भी बने।