ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार के लुधियाना के DC ऑफिस को बम से उड़ाने कि धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर है । धमकी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है । धमकी के बाद से DC ऑफिस सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। अभी तक पुलिस को ऑफिस से कुछ मिला नहीं है, हालांकि अभी भी पुलिस जांच में जुटी हुई है। बुधवार सुबह यह धमकी एक मेल के जरिए मिली, जिसके बाद ऑफिस में मौजूद सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धमकी देने वाले ने किस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा है।