जालंधर में चोरों और लुटेरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चोरों ने घास मंडी के पास स्थित शिव मंदिर को निशाना बनाया है। जहां देर रात चोर मंदिर की चार तिजोरियों से पैसे लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है की नीले रंग की शर्ट पहने और मुंह ढककर रस्सी के सहारे शिवलिंग के पास पहुंचता है।
रात 12 बजे की घटना
इस दौरान चोर अन्य साथी से इशारों में बात कर रहा है। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए महिला ज्योति ने बताया कि घटना देर रात 12:00 हुई है। महिला ने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने पहले मंदिर के चारों तरफ से चिटकनी लगाकर दरवाजे बंद कर दिए। जिसके बाद बैड की चादर से तिजोरियों को बांधकर ऊपर खींचा और उसमें से पैसे निकाल कर फरार हो गए।
पुलिस कर रही जांच
ज्योति ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। महिला का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को ही चोर को पहचानने के बारे में कहने लगी। महिला का कहना है कि अगर यहां लोगों को चोरों के बारे में पता होता तो वह पुलिस को क्यों सूचना देते, वह खुद ही चोरों को काबू कर लेते।
हैरानी की बात यही है कि घटना स्तर से कुछ दूरी पर पुलिस का नाका लगा रहता है। लेकिन बेखौफ चोरों की ओर से फिर भी वारदात को अंजाम दिया गया।