जालंधर में आज मीट व अंडों की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश अतरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट अमित महाजन की तरफ से जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक 8 सितंबर को जैन महापर्व संवत्सरी पर जालंधर में अंडे व मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी। आदेश में आगे कहा गया है कि होटलों और ढाबों पर भी यह लागू रहेगा। होटल, ढाबे व अन्य परिसर भी अंडा-मांस न तो पकाएंगे और न ही उसे किसी को परोसेंगे।