ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में 11 केवी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी फीडर की सप्लाई 8 सितंबर सोमवार को सुबह 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक बंद रहेगी। बिजली विभाग ने यह फैसला मेंटेनेंस कार्य के चलते लिया है। इस दौरान सुरक्षा उपायों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा ताकि बिजली व्यवस्था में लंबे समय तक सुधार सुनिश्चित किया जा सके।
इन पॉश इलाकों में रहेगी बिजली गुल
इस सप्लाई कटौती से गोल मार्कीट, मॉडल टाऊन, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी एवं उसके आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे आवश्यकतानुसार तैयारी कर लें और बिजली विभाग के सहयोग का ध्यान रखें। विभाग की टीम काम खत्म होने के बाद तुरंत ही सप्लाई बहाल कर देगी।