ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के भार्गव कैंप में 2 लुटेरे घर के बाहर से ही एक व्यक्ति की बाइक चोरी करके लेकर जा रहे थे। पर जैसे ही व्यक्ति ने यह देखा तो उसने तुरंत छत से छलांग लगाकर लुटेरों का पीछा किया। इस दौरान लुटेरे अपनी बाइक और हथियार छोड़कर अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए।
बाइक चुराते देख छत से लगाई छलांग
पीड़ित सागर ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बात कर रहा था। इसी दौरान सीसीटीवी कैमरे में देखा कि कोई उसका बाइक लेकर जा रहा है। जिसके बाद मैंने छत से छलांग लगाकर लुटेरों का पीछा किया और एक को पकड़ लिया। जैसे ही वह बाइक को साइड में लगाने लगा तो वह मौका पाकर फरार हो गया।
बाइक और हथियार छोड़ गए
सागर ने आगे बताया कि लुटेरे जिस बाइक पर आए थे वह वहीं उसे और हथियार छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद मैने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने लुटेरों की बाइक और हथियार को कब्जे में ले लिया है। पता चला है कि जिस बाइक पर लुटेरे आए थे वह भी उनकी नहीं थी और उन्होंने बाइक पर गलत नंबर लगाया हुआ था।