पंजाब में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 1 जुलाई से पूरे पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों के लिए 2-3 दिनों के लिए आंधी तूफान के साथ तेज बारिश का भी अनुमान है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
रात से हो रही है रुक-रुक के बारिश
पंजाब में कई जिलों में शनिवार रात से ही रुक-रुक के बारिश हो रही है। जिस कारण रविवार को मौसम सुहावना हुआ। अमृतसर में सुबह साढ़े 8 बजे तक 40.5 mm, पठानकोट में 4.2 हुई है। इसके अलावा जालंधर और कपूरथला में भी बादल छाए हुए हैं और बीच-बीच में बारिश हो रही है।
पंजाब के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के 9 जिलों में पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, मानसा, संगरुर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और पटियाला और SAS नगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।यहां भारी बारिश, आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है। जबकि अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल से मानसून ने की एंट्री
पंजाब में मानसून ने हिमाचल से होते हुए पठानकोट के रास्ते एंट्री ली। इस साल मानसून सामान्य से बेहतर बारिश करेगा। आने वाले 2 से 3 दिनों में मानसून अपनी स्थिति बदलेगा और पंजाब के कुछ और राज्यों में एक्टिव हो जाएगा।