पंजाब में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा , जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की ओर से नंगल उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बता दे कि यह कटौती 11 केवी गोहलनी फीडर की आवश्यक मरम्मत और रख-रखाव कार्य के चलते की जा रही है।
सुबह10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी
इस दौरान सुबह10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी । मोजोवाल, छोटेवाल, सैहजोवाल, हाजीपुर, दयापुर, मजारी, भलड़ी, भट्टो, गोहलनी, बेला ध्यानी, कुलग्रां, संगतपुर, सुखसाल और सूरेवाल इलाके होंगे प्रभावित।