ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में एक बार फिर से काला कच्छा गैंग एक्टिव हो चुका है। फगवाड़ा के दशमेश नगर में एक कोठी में गैंग के 6 सदस्य घुसते नजर आए हैं। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें वह साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में डर पैदा हो गया है।
घटना के बारे में सुबोध सोबती ने बताया कि 15 जुलाई की देर रात दशमेश नगर की एक कोठी में कुछ लोग बेडरूम के खिड़की में लगी ग्रिल तोड़कर घुस गए। घर में सो रहे किसी को भी उनके बारे में पता नहीं चला। चोरों ने उनके एक बेडरूम में घुसकर चोरी की नीयत से पूरी अलमारी में से कपड़े निकाल कर बाहर फेंक दिए।
उन्होंने आगे बताया कि अगर उनके बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण वह जानी नुकसान से बच गए। अगर उसे समय वह दरवाजा खोलकर बाहर आ जाते तो चोर उन पर हमला कर सकते थे। इस घटना के बारे में सुबह पुलिस को बताया गया और सीसीटीवी फुटेज भी उन्हें सौंप दी गई।