ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में बेअदबी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस दफ्तर के बाहर शिरोमणि अकाली दल की तरफ धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अकाली दल के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रताप बाजवा और सुखजिंदर रंधावा की फोटो लगाकर उनके पुतले फूंके। वहीं अब कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी ने अकाली दल के नेताओं पर ऑफिस का गेट तोड़ने के आरोप लगाए हैं। अगर ऑफिस में पार्टी वर्कर होते तो मामला लड़ाई-झगड़े तक बढ़ जाता
सुखबीर, मजीठिया के घर के बाहर धरना दो
राजिंदर बेरी ने कहा कि देश में सभी को धरना करने का हक है, धरना करो भी, पर अकाली दल को ऑफिस के बाहर धरना देना चाहिए था। उन्होंने पहले हमारे ऑफिस के गेट को तोड़ दिया और उसके बाद ऑफिस में आकर धरना भी दिया, जोकि गलत बात है। अगर इनको धरना देना ही है तो सुखबीर बादल के घर के बाहर दें, बिक्रम मजीठिया के घर के बाहर दें, जिनके राज में बेअदबी की घटनाएं हुई थीं।
कांग्रेस ने बेअदबी करने वालों को सजा दिलाई
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने इन घटनाओं की पूरी जांच की और मामले में जो भी दोषी थे उन्हें सजा भी दिलाई। पर वहीं अकाली दल आज जिनके राज में यह सब बेअदबी की घटनाएं हुई हैं, आज वही प्रदर्शन कर रहे हैं। यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली बात हुई है।
पूरे पंजाब में किया जा रहा है धरना-प्रदर्शन
आपको बता दें कि बेअदबी के मुद्दे को लेकर अकाली दल की तरफ से पूरे पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जालंधर में अकाली नेता सरबजीत झिज्जर ने कहा कि अगर बेअदबी के मुद्दे पर पार्टी के नेताओं ने माफी नहीं मांगी तो आने वाले समय में सभी कांग्रेस नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा। जो नेता गुरुओं के नहीं हुए वह किसी के नहीं हो सकते।