ख़बरिस्तान नेटवर्क : बिहार की राजधानी पटना में गैंगवार देखने को मिली है। जहां पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्री की गोलियां मारकर हत्या कर दी जाती है। इसके बाद हत्यारे बिना किसी खौफ के अस्पताल से बाहर जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
वार्ड में जाकर सभी ने मारी गोलियां
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 5 गैंगस्टर अस्पताल में हथियारों समेत आते हैं, जिनमें से 4 चार ने कैप लगाई होती है। किसी ने भी अपना चेहरा नहीं ढंका होता। इसके बाद वह चंदन मिश्रा के वार्ड एक-एक कर जाते हैं। महज 30 सेकिंड के अगर चंदन मिश्रा की हत्या करके फरार हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने चंदन मिश्रा को गोली मारने का वीडियो भी शूट किया है।
बिहार का कुख्यात गैंगस्टर था चंदन मिश्रा
चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था। वो बड़ा गैंगस्टर था। पुलिस के अनुसार उसके ऊपर 10 से ज्यादा हत्या के आरोप हैं। लूट और अपहरण कर फिरौती, धमकाकर उगाही करना उसका क्राइम पैटर्न था। वो कई शहरों में ऐलान कर मर्डर कर चुका था। बक्सर के ही प्रसिद्ध चूना बिजनेसमैन को उसने दिनदहाड़े ऐलान कर के मारा था।