पंजाब के बटाला में श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी की शादी की सालगिरह मनाई जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बटाला में 10 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है। इसके साथ ही इस दिन के लिए तैयारियां भी की जा रही हैं और खास तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं।
शराब और मांस की दुकानें रहेंगी बंद
सालगिरह के पर्व को ध्यान में रखते हुए शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए गुरदासपुर के डीसी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में सालगिरह के पर्व के लिए सुरक्षा के भी इंतजाम किए जाएंगे। ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो।