स्पेन की राजधानी मैड्रिड से उरुग्वे जा रहे प्लेन की ब्राजील में इमरजैंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। क्योंकि आसमान की बीच प्लेन में इतना तेज टर्बुलेंस आया कि जिसमें 30 से ज्यादा पैसेंजर्स जख्मी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर टर्बुलेंस की वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
लगेज बॉक्स में फंसे पैसेंजर्स
टर्बुलेंस इतना तेज और डरावना था कि सीट पर बैठे कुछ पैसेंजर्स लगेज बॉक्स में जाकर फंस गए। जिन्हें पैसेंजर्स की मदद से बाहर निकाला गया। प्लेन की छत को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। वहीं प्लेन के अंदर की सीटें भी डैमेज हुई हैं।
30 से ज्यादा लोग जख्मी, अस्पताल में भर्ती
टर्बुलेंस के कारण 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं एक महिला की गर्दन में काफी तेज झटका लगा है जिस कारण वह दर्द से कराह उठी। ब्राजील में प्लेन की लैंडिंग के बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनका वहां पर ईलाज चल रहा है।
पैसेंजर्स के लिए दूसरे प्लेन की व्यवस्था की गई
एयर यूरोपा कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि तेज टर्बुलेंस की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पैसेंजर्स को उरुग्वे पहुंचाने के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है।