फाजिल्का-फिरोजपुर हाइवे पर ट्रक और ट्राले के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक का ड्राइवर स्टीयरिंग के बीच फंस गया। जिससे उसकी टांग कट गई है। हादसे में जख्मी लोगों कों बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। क्योंकि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच शुरू कर दी है।
ट्रक ओवरलोड था
पुलिस अधिकारी ने ट्रक ओवरलोड था और सड़क की और वृक्ष बड़ा होने की वजह से ड्राइवर ने कट मार दिया। जिस कारण सामने आ रहे ट्राले के साथ उसकी टक्कर हो गईl एक ट्रक बीकानेर जा रहा था, जबकि दूसरा फिरोजपुर की तरफ जा रहा था l
सड़क पर बिखरे सेब ही सेब
हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ l लेकिन माली नुकसान काफी हो गया है l गाड़ी में सेब भरा हुआ था, जो सड़क पर बिखर गया है l इतना ही नहीं एक ट्रक ड्राइवर गाड़ी में फंस गया। जिसे घंटों मशक्कत बाद बाहर निकाला गया l जिसकी टांग टूट गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है l