फाजिल्का में सुबह-सुबह अस्थियां विसर्जन करने जा रहे लोगों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें महिला समेत 2 लोगों को मौत हो गई है। जबकि हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि धुंध के कारण यह हादसा हुआ है।
ब्यास लेकर जा रहे थे अस्थियां
हादसे बाद बलबीर सिंह ने बताया कि महिला की मौत के बाद परिवार के सदस्य पिकअप में बैठकर ब्यास अस्थियां विसर्जन करने जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने पिकअप को टक्कर मार दी। जिसमें 2 की मौत हो गई है, जबकि 13 जख्मी हो गए हैं। इनमें से कुछ की हालत ज्यादा गंभीर है और उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया है।
धुंध के कारण हुआ हादसा
उन्होंने आगे बताया कि हादसा धुंध के कारण हुआ है। क्योंकि सड़क पर काफी ज्यादा धुंध पड़ रही थी, जिस वजह से सामने से आ रहे ट्राले ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है और वह मामले की जांच में जुट गई है।