होशियारपुर में गुरुवार की सुबह श्री हनुमान जी के स्वरुप की यात्रा समय एक युवक ने पटाखों में आग लगा दी, जिसमें दो युवक गंभीर रुप से झुलसगए। झुलसे दोनों यवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद चिंगारी पास में रखे पटाखों की बोरी में जा लगी जिसके कारण और जोरदार विस्फोट हो गया और यह हादसा हो गया।
2 युवक झुलसे
आपको बता दें कि यात्रा होशियारपुर के प्रहलाद नगर मोहल्ले से शुरू हुई थी। जैसे ही यात्रा थोड़ा आगे बढ़ी तो एक युवक ने पटाखे में आग लगा दी और दो युवक गंभीर रुप से झुलस गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पूर्व मंत्री - भाजपा के जिला प्रधान मौके पर पहुंचे
जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा और भाजपा के जिला प्रधान निपुण शर्मा, कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा, कांग्रेस के नेता बंटी समेत अन्य कई नेता मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की।