ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में बस सफर करने वालों के लिए अहम खबर है। दरअसल पंजाब में एक बार फिर बस यूनियन चक्का जाम कर सकती है। बस यूनियन ने 28 जुलाई को हड़ताल करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर 27 जुलाई तक सरकार ने यूनियन की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 28 जुलाई को हड़ताल की जाएगी।
हमारे पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं
बस यूनियन का कहा है कि पंजाब सरकार उन्हें 27 जुलाई को बुला सकती है। अगर यूनियन को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया तो पूरे राज्यभर में चक्का जाम किया जाएगा। क्योंकि हमारे पास इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं रह जाएगा। इस बार की हड़ताल जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक जारी रहेगी।
9 जुलाई को थी हड़ताल
आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर बस यूनियन ने 9 जुलाई को पूरे राज्य में हड़ताल की थी। जिस कारण रोजाना बस में सफर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सरकार ने बस यूनियन को बातचीत का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवाई थी। पर अभी तक बस यूनियन की मांगों पर कोई विचार नहीं किए जाने के कारण फिर से हड़ताल की जा सकती है।