कॉफी विद करण के 8वें सीजन में काजोल और रानी मुखर्जी बतौर गेस्ट पहुंची थीं। हालांकि शो की शूटिंग शुरू होने से पहले ही काजोल, करण से नाराज हो गईं और उन पर चिल्ला पड़ीं। दरअसल, काजोल और रानी शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन करण ने शूटिंग रोक कर रणवीर सिंह का कॉल पिक कर लिया था।
हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, काजोल और रानी मुखर्जी शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन इसी बीच करण जौहर के पास रणवीर सिंह का कॉल आ गया। करण जौहर ने बिना झिझक कॉल उठा लिया और उनसे बात करने लगे।
जब काफी इंतजार के बावजूद करण ने कॉल कट नहीं किया तो रानी मुखर्जी उनसे नाराज हो गईं। उन्होंने करण पर चिल्लाते हुए कहा, तुमने रणवीर का कॉल क्यों उठाया। हम यहां हैं। काजोल ने भी करण पर चिल्लाया और फिर सफाई देते हुए कहा, मैं बिना किसी कारण नहीं चिल्लाई। हम दोनों शो शुरू होने के लिए तुम्हारे कॉल कट करने का इंतजार कर रहे थे। मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहती हूं कि ये बहुत अनप्रोफेशनल है।
शो में K3G में रानी का कैमियो भूलीं काजोल
शो के पॉपुलर रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने दोनों एक्ट्रेसेस से कुछ सवाल किए। राउंड के नियमानुसार, जो भी पहले बजर दबाता उसे जवाब देने का मौका मिलता। करण ने दोनों एक्ट्रेसेस से काजोल की एक ऐसी फिल्म का नाम पूछा, जिसमें रानी ने कैमियो किया था। काजोल ने झट से बजर तो दबा दिया, लेकिन जवाब नहीं दे सकीं। उन्हें जवाब नहीं पता था। इस पर नाराज होकर करण ने चिल्लाते हुए कहा, तुम इतनी बेवकूफ कैसे हो सकती हो, जवाब कभी खुशी कभी गम है।