बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के इस साल दो प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए हैं। एक ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और दूसरा ‘द ट्रायल’। अब अगले साल एक्ट्रेस की दो फिल्में रिलीज होंगी। इसी बीच चर्चा है कि एक्ट्रेस ने एक और प्रोजेक्ट साइन किया है। इसके साथ ही वो अपने करियर में पहली बार हॉरर जॉनर में काम करने वाली हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का टाइटल ‘मां’ होगा। इसे ‘छोरी’ फेम डायरेक्टर विशाल फुरिया डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म अजय देवगन के बैनर तले प्रोड्यूस की जाएगी।
फिल्म की कहानी एक मां के इर्द-गिर्द बुनी गई है। हालांकि, मेकर्स ने अब तक इसकी ज्यादा जानकारी रिवील नहीं की है। फिल्म को लेकर चर्चा है कि यह अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जनवरी 2024 तक फ्लोर पर जाएगी।
खुद काजोल इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने इसकी जानकारी शेयर की है। सूत्र ने कहा- ‘काजोल ने अब तक हर तरह के जॉनर में काम किया है पर उन्होंने कभी कोई हॉरर फिल्म नहीं की थी। ऐसे में विशाल फुरिया ने जब उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया तो वो ना नहीं कह पाईं। काजोल खुद इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
इस फिल्म के अलावा भी काजोल के पास कुछ और प्रोजेक्ट्स हैं। एक्ट्रेस इन दिनों मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इसके अलावा काजोल, करण जौहर की फिल्म ‘सरजमीन’ पर भी काम कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान डेब्यू करेंगे। इसके अलावा काजोल, कृति सेनन के साथ मिस्ट्री थ्रिलर ‘दो पत्ती’ पर भी काम कर रही हैं।