ख़बरिस्तान नेटवर्क : महिला के साथ मारपीट मामले में पास्टर बजिंदर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चंडीगढ़ में पीड़ित महिला ने प्रैस कॉन्फ्रैंस करते हुए पास्टर के गिरफ्तार मांग की है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी जान को खतरा है, इस वजह से पास्टर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। क्योंकि पास्टर की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
केस के बाद मिल रही हैं धमकियां
पीड़ित महिला ने कहा कि केस दर्ज होने के बाद से ही उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। मारने के लिए 2-2 लाख रुपए की सुपारी दी हुई है। यहां तक कि वह धर्म के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा है। इसलिए उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
जानिए क्या है पूरा विवाद
दरअसल बीते दिनों भी पास्टर बजिंदर सिंह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज 6 मिनट 17 सेकेंड की है। जिसमें पादरी अपने ऑफिस में बैठे हुए हैं और गुस्से में सामने बैठे युवक पर कुछ फेंकते हैं। फिर अपनी कुर्सी से उठकर सामने बैठे युवक को थप्पड़ जड़ देते हैं। इस दौरान पादरी गुस्से में आकर महिला पर कुछ फेंकते हैं और उसे कुर्सी उठाकर सामने आ जाता है। जिसके बाद पादरी महिला को थप्पड़ मार देता है। ये वीडियो इसी साल के 14 फरवरी दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है।
पीड़िता ने बताई पूरी घटना
पीड़ित महिला ने बताया कि वड़ोदी टोल प्लाजा के पास चर्च में मीटिंग हुई थी। बच्चे की बहन चर्च में मीडिया का काम करती है। बच्चे को लग रहा था कि चर्च कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी वजह से उसने अपनी बहन को चर्च जाने से बंद करवा दिया और घर बैठा लिया। यहीं से पूरा विवाद शुरू होता है। इसी के बाद पास्टर बच्चे को थप्पड़ मारता, जिस पर बच्चा कहता है कि यह उनका घरेलू मामला कि वह अपनी बहन को चर्च भेजे या फिर न भेजे।
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुस्साए पास्टर ने उस पर कापी फेंककर मारी। विरोध करने पर उसके मुंह पर मुक्का मारा और गला दबाया। महिला ने कहा पहले भी उसके साथ पास्टर मारपीट कर चुका है लेकिन अब विरोध करने पर मामले में तूल पकड़ ली। उसकी बेटी छोटी है, ऐसे में आगे उसके साथ ऐसा व्यवहार ना हो जिसको लेकर उसने अब आवाज उठाई थी और उसके साथ पास्टर द्वारा मारपीट की गई। जिसकी शिकायत महिला ने मोहाली के डीएसपी से की है।
वीडियो एडिट की गई, बदनाम करने की कोशिश - चर्चकर्मी
वहीं वायरल वीडियो को लेकर चर्चकर्मी भी सामने आए थे। महिला का कहना है कि पास्टर ने किसी को नहीं मारा। पास्टर को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। उनके खिलाफ प्रोपगैंडा किया जा रहा है। वीडियो पूरी तरह से फेक है और किसी को मारा नहीं गया है। कुछ लोग जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं।
व्यक्ति ने कहा कि कुछ दिनों से देखने में आ रहा था कि चर्च के कामों के लिए फंड दिया जा रहा था। इस मामले में फंड को लेकर आरोप लगने शुरू हो गए थे। जिसके बाद कमेटी ने सारी जांच की तो देखा गया कि फंड आ रहा है लेकिन पास्टर तक नहीं पहुंच रहा। जांच में पता लगा कि चर्च से कुछ ना कुछ चोरी हो रहा था। सीसीटीवी फुटेज में दिखाया जा रहा है वह कुछ नहीं हुआ।
दर्ज हो चुका है यौन उत्पीड़न का मामला
इससे पहले भी पादरी साहब विवादों में बने थे। जहां एक महिला ने उनपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़ित महिला ने बताया कि 2022 में उसने मुझे संडे के दिन चर्च में कैबिन में अकेले बिठाना शुरू कर दिया। जब-जब वह कैबिन में अकेली होती थी, तो यह कैबिन में आकर उसे गलत तरीके से छूता था। जिससे वह बुरी तरह से डरी हुई है। उसने अंदेशा जताया कि ये हमें मरवा देगा। यदि उसे व उसके माता-पिता, पति और भाई को कुछ भी जान-माल का नुकसान हुआ तो इसका जिम्मेवार बरजिंदर सिंह और अवतार सिंह होंगे।
मेरे खिलाफ प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा -पास्टर
इस मामले में पास्टर बजिंदर का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा कि महिला ने जो भी आरोप लगाए हैं वह सभी बेबुनियाद हैं। आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है और मन गढ़ंत कहानी बनाई गई है। कॉलेज के पीछे जाने की जो बात है तो किसी कैमरे में तो रिकॉर्ड हुआ होगा। पूरे चर्च में सभी को मालूम था कि उसे दुष्ट आत्मा की दिक्कत थी। मेरे खिलाफ प्रोपगैंडा तैयार किया जा रहा है।