ख़बरिस्तान नेटवर्क : शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एलायंस एयर एटीआर दिल्ली से शिमला आ रही है। लेकिन लेकिन खराबी आने के बाद विमान को आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। विमान को आधे रनवे पर लैंड किया। इसके बाद विमान की शिमला से धर्मशाला की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई।
डिप्टी CM और DGP भी थे सवार
विमान में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी सवार थे। दोनों दिल्ली से शिमला लौट रहे थे। हालांकि एयरलाइन ने आपातकालीन ब्रेक लगाने से पहले यात्रियों को सचेत कर दिया था। इससे विमान में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके चलते शिमला से धर्मशाला जाने वाली फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है।