ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। पिछले तीन सालों से ये लगातार बढ़ती जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में 17.3 प्रतिशत यात्रियों की संख्या बढ़ी है जो सामान्य से कई ज्यादा है। ये वृद्धि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों में देखने को मिली।
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हैरान करने वाली रिपोर्ट शेयर की है जिसके अनुसार, साल 2024-2025 में राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 24 लाख 49 हजार 290 और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 11 लाख 70 हजार 721 दर्ज की गई। वहीं यदि बात करें साल 2023-2024 की तो इस साल अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 9 लाख 81 हजार 405 और घरेलू 21 लाख 04 हजार 193, कुल 30 लाख 85 हजार 598 दर्ज की गई थी।
आने वाले समय में संख्या और बढ़ेगी
एयरपोर्ट डायरेक्टर S.K कपाही का कहना है कि आने वाले समय में संख्या में और भी इजाफा देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि अमृतसर में पर्यटकों की संख्या बढ़ती ही रहती है। लोग यहां श्री हरमंदिर साहिब, वाघा बॉर्डर, राम तीर्थ, दुर्ग्याना तीर्थ, जलियांवाला बाग, फोर्ट गोबिंदगढ़ आदि जगहों पर घूमने आते है। खास कर लोग दीपावली और गुरुपुरब के दिन लोग श्री हरमंदिर साहिब जरूर आते है और बाबा साहिब के दर्शन करते है।