जालंधर में गुरु तेग बहादुर नगर के पास स्थित शोरूम से महिला ने एक सूट चोरी कर लिया। जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपए बताई जा रही है। महिला को सीसीटीवी की मदद से पकड़ लिया गया है।
जानकारी देते शोरूम मालिक अमनजोत सिंह ने बताया जीटीबी नगर में रानी बाग स्टोर के नाम से उनका शोरूम है। साथ ही बूटीक भी है। उन्होंने कहा कि पत्नी भी शोरूम पर बैठती है। 29 अक्टूबर की सुबह एक आशा नाम की महिला सूट चोरी करके ले गई थी। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है।
भार्गव कैंप में घूमते हुए देखा तो पहचान लिया
सीसीटीवी में महिला का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। अमनजोत ने कहा कि उन्होंने दुकान की जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो महिला सूट ले जाते देखा। अमनजोत ने कहा कि आज महिला को भार्गव कैंप में घूमते हुए देखा तो उसने महिला को पहचान लिया। जिसके बाद वह महिला को दुकान पर लेकर आ गया।
पूछताछ में माना की चोरी की
अमनजोत ने कहा कि महिला ने पूछताछ में माना कि उसने कुछ दिन पहले इसी शोरूम से कपड़े चोरी किए थे। अमनजोत ने कहा कि अब महिला कह रही है कि वह उनके घर आ जाए और वहां पर उन्हें चोरी किया सूट लौटा देती है। अमनजोत ने कहाकि वह उनके घर क्यों जाएंगे, इसलिए घटना को लेकर उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया।
दिवाली के कारण काफी बिजी थे
अमनजोत ने कहा कि महिला अब कह रही कि उनके घर में ना किसी को बताए। अमनजोत ने कहा कि दिवाली के कारण वह काफी व्यस्त थे, जिसके चलते उन्होंने बीते दिन सूट ना मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज चैक की। जिसके बाद महिला सूट देने को लेकर काफी ज्यादा आनाकानी कर रही थी। अमनजोत ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस द्वारा बनती कार्रवाई करवाएंगे।
पुलिस ने कहा कि उन्हें कंट्रोल रूम से शोरूम में सूट चोरी के मामले में सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दुकानदार के बयान दर्ज कर लिए गए। वहीं काफी देर बाद महिला ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस ने कहाकि महिला को थाने ले जाया जा रहा है।