श्री गुरु नानक देव जी के 555वें गुरु पर्व को समर्पित आज जालंधर में नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों और संस्थानों की तरफ से अलग-अलग तरह की झांकियां निकाली गईं।
बातचीत के दौरान गुरुद्वारा सेंट्रल टाउन के अध्यक्ष ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें गुरु नानक नाम लेवा साध संगत का जत्था शामिल हुआ।
इस दौरान भाई अमृतपाल के पिता ने कहा कि पूरी सिख संगत को आज भी गुरु नानक जी के उपदेशों के जरूत है। हम गुरु जी के आगे अरदास करते हैं कि वह सिख संगत और पूरी दुनिया में सुख शांति बनाए रखें। दुनिया में जो लड़ाइयां चल रही हैं उनका हल निकले। आपस में सभी मिल-जुलकर रहें।