गुड मॉर्निंग जी।
चन्नी MEETOO के खिलाड़ी रह चुके- रवनीत बिट्टू
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर सासंद चरणजीत सिंह चन्नी का MEETOO केस उठाया है। जो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर
इटली में 2 पंजाबी नौजवानों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौ'त
इटली में 2 पंजाबी नौजवानों की दर्दनाक एक्सीडेंट में मौत हो गई। मृतकों की पहचान विनेश रतन (24) और विशाल शर्मा (20) साल के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का प्लेन
लुधियाना में मंगलवार को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) में इंटरनेशनल कॉनफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पहुंचना था। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 3 दिन लगातार रहेगी छुट्टी
पंजाब में दीवाली के बाद भी छुट्टियों का सिलसिला जारी रहेगा। इस बार पंजाब में 15, 16 और 17 नवंबर को छुट्टी रहेगी। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना बीच सड़क महिला के साथ हुई स्नैचिंग
लुधियाना में लुटेरों के हौंसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वह अब दिन-दहाड़े लोगों के सामने स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला हीरो बैकरी से सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
शाहरुख खान को धमकी देने वाला अरेस्ट
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को धमकी देने वाला मुंबई पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एक्टर की टीम ने धमकी देने वाले खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी। पढ़ें पूरी खबर
EC ने डेरा बाबा नानक के DSP को हटाया
डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की तरफ से दी जा रही धमकियों पर एक्शन न लेने पर इलेक्शन कमिशन ने डीएसपी जसबीर सिंह को हटा दिया है। पढ़ें पूरी खबर
बठिंडा में पुलिस और किसानों के बीच झड़प, माहौल तनावपूर्ण
बठिंडा के रायके कलां में पुलिस और किसानों के बीच झड़प देखने को मिली है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब और चंडीगढ़ में धुआं घौंट रहा दम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11 से 13 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश और पंजाब में सुबह और रात में घने कोहरे की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर
तरनतारन में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़
तरनतारन में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। वह फिरौती मांगने वाली गैंग का सदस्य था। 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में जोधबीर सिंह वांटेड चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
13 नवंबर 2024 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर रेवती नक्षत्र और वज्र योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल दोपहर 12:05 से 13:25 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मीन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी से संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर अपने भाइयों से सलाह लेनी पड़ सकती है। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो उसमें भी आपको थोड़ी समझदारी दिखानी होगी।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए एक नई ऊर्जा लेकर आने वाला है। आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। यदि आपको किसी काम को लेकर चिंता बनी हुई थी, तो वह भी दूर हो सकती है। आपको संतान के विवाह में आ रही समस्या को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने रखरखाव पर पूरा ध्यान देंगे। आपको अपने महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बिजनेस कर रहे लोग यदि किसी से पार्टनरशिप करेंगे, तो वह भी अच्छी रहेगी। आप अपने घर की साफ सफाई व रखरखाव आदि पर भी पूरा ध्यान देंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक रहने से आप परेशान रहेंगे। आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आपको धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, जो युवा काम को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हे कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी स्कीम में अच्छा धन हाथ लग सकता हैं। आपकी सेहत में लापरवाही करना आपको नुकसान देगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा, तो उन्हें भी आप बातचीत के जरिए दूर करेंगे। दूसरों के मामले में आप ज्यादा ना बोलें। आपके सामने कोई बेवजह की मुसीबत खड़ी हो सकती है। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमें उन्हें जीत मिलने की संभावना है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। बिजनेस में आपको कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। आपके परिवार में बड़े सदस्यों का प्रवेश भरपूर मात्रा में मिलेगा, लेकिन आपको अपने कामों को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप अपने विचारों से कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति पैदा होगी, तो उसे भी सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय में स्थितियां पहले से बेहतर रहेंगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहने वाला है। यदि आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपको धैर्य और साहस दिखाते हुए अपने कामों को पूरा करना होगा। भाई बहनों से आपको खूब पटेगी और आप किसी काम को लेकर लापरवाही ना दिखाएं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखने की आवश्यकता है। यदि कोई धन संबंधित समस्या आपको लंबे समय से घेरे हुए थी तो उसके लिए आप परिवार में बड़े सदस्यों के साथ मिल बैठकर बातचीत करें।