डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की तरफ से दी जा रही धमकियों पर एक्शन न लेने पर इलेक्शन कमिशन ने डीएसपी जसबीर सिंह को हटा दिया है। इसके साथ ही उनकी जगह नए डीएसपी के लिए पंजाब सरकार से 3 अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा गया है।
सुखजिंदर रंधावा ने की थी शिकायत
गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इलेक्शन कमीशन को शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर लोगों को धमकियां दे रहा है कि कांग्रेस को वोट न डाली जाए। बता दें कि सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर उपचुनाव में डेरा बाबा नानक से उम्मीदवार है। रंधावा ने कहा कि ये चुनाव कांग्रेस और गैंगस्टर के बीच का बन चुका है। गैंगस्टर जग्गू की माता जेल में जाकर अपने फोन से बात करवाती है कि कांग्रेस के हक में वोट न डाली जाए नहीं तो जान से मार दिए जाओंगे।
क्या लिखा पत्र में?
उन्होंने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखकर कहा है कि 8 नवंबर वीरवार शाम करीब 7.30 बजे गांव शाहपुर गोराया, तहसील डेरा बाबा नानक में एक घटना घटी, जिसमें मेरे एक समर्थक ने मुझे फोन करके बताया कि जग्गू भगवानपुरिया (एक नामी गैंगस्टर) की मां गांव में घूम रही है और उसे भी फोन कर रही है। जग्गू भगवानपुरिया की मां डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में काफी एक्टिव रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीएसपी डेरा बाबा नानक को शिकायत भी की गई है। लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब मुझे अपने समर्थक का फोन आया तो मैं तुरंत उसके घर गया जहां गुरुद्वारा शाह गोराया के साथ वाली गली में तीन संदिग्ध कारें खड़ी थीं, कार नंबर पीबी 18जेड0014, सीएच01सीएच2001, पीबी10एफपी0380 थे। जब मैंने डीआईजी बॉर्डर रेंज अमृतसर और एसएसपी बटाला को फोन किया तो डीएसपी को करीब सवा आठ बजे गांव शाहपुर गोराया भेजा गया लेकिन सीधे वहां जाने की बजाय जहां कारें खड़ी थीं और जहां जग्गू भगवानपुरिया की मां थी।
डीएसपी उस जगह पर आ गए जहां मैं बैठा था। जब मेरे सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उन्हें गांव के दूसरी तरफ जाना है तो वह उस जगह पर गए जहां कारें खड़ी थीं लेकिन संदिग्ध कारों की जांच करने की बजाय वह बाहर ही खड़े रहे शायद आगे के निर्देशों का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद जब मैं उस जगह के पास गया जहां कारें खड़ी थीं और डीएसपी से पूछा कि अभी तक किसी भी कार की जांच क्यों नहीं की गई, तो मुझे सीधा जवाब मिला कि गाड़ियों की जांच करना मेरा काम नहीं है।
4 दिन पहले जग्गू से जेल में फोन मिला
उन्होंने आरोप लगाया कि चार दिन पहले ही जग्गू से जेल में फोन मिला है। जिसका केस भी दर्ज हुआ है। उनका आरोप है कि उनके परिजनों को सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गैंगस्टर की बात नहीं सुनेगा, उस पर वह कार्रवाई कर सकता है। उनका कहना है कि इस मामले की पड़ताल होनी चाहिए।