बठिंडा के रायके कलां में पुलिस और किसानों के बीच झड़प देखने को मिली है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि धान खरीद में हो रही देरी और समस्याओं को लेकर किसानों ने तहसीलदार और खरीद निरीक्षक को बंधक बना लिया था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो किसानों ने उन पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
प्रशासन ने बिना जांच किए धान खरीदने से किया था इनकार
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने किसानों के धान को बिना जांच किए खरीदने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद किसान भड़क गए। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के 20 से 25 वर्कर रायके कलां गांव में इकट्ठे हुए। इसके बाद गुस्साए किसानों ने तहसीलदार और खरीद निरीक्षक को बंधक बना लिया था। मामला गंभीर होता देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
शाम साढ़े बजे हुई झड़प
शाम करीब 5:30 बजे पुलिस मंडी में पहुंच गई। पहले तो पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की। लेकिन कुछ गुस्साए किसानों ने धक्का मुक्की और पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद मामले को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज किया गया।
पुलिस ने शुरू की मामले की कार्रवाई
पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। वहीं किसानों का कहना है कि धान की नमी जांच के नाम पर उनकी फसल को खरीदा नहीं जा रहा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।