श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर लगभग 2000 श्रद्धालु गोविंद घाट और घांघरिया पहुंच चुके हैं।
गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया की यात्रा की तैयारी पूरी हो गई है और श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब में माथा टेकने के लिए उत्साहित हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने को लेकर गोविंद घाट घाघरिया और श्री हेमकुंड साहिब को फूलों से सजाया गया है।
प्रतिदिन इतने श्रद्धालु करेंगे दर्शन
यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके साथ ही यात्रा सुखद रूप से संपन्न हो इसके इसके लिए यात्रा के शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 3500 श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब भेजे जाएंगे।